This is default featured post 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured post 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured post 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured post 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured post 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Wednesday, January 7, 2015

वर्ल्ड कप तो टीम इंडिया ही जीतेगी, ये रहीं 5 वजह



वर्ल्ड कप 2015 के लिए उन 15 खिलाड़ियों की लिस्ट आ गई है जो टीम इंडिया के सिर के ताज को बचाने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जाएंगे. जो टीम वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई है उसको लेकर जहां कई दिग्गज संतुष्ट दिखे तो कहीं असंतोष की लहर भी साफ दिखाई पड़ रही है. खास तौर पर युवराज सिंह का चयन न होने पर कई पूर्व क्रिकेटर और फैन्स निराश हैं. इतना ही नहीं टीम सेलेक्शन के बाद से कई लोगों को शक है कि ये टीम वर्ल्ड कप खिताब बचा भी पाएगी या नहीं! इन 7 वजहों से युवराज रह गए टीम से बाहर

'अनफिट' जडेजा और 'बेटा' बिन्नी टीम में क्यों? 
भारत ने जब 2011 में वर्ल्ड कप जीता था तो उस टीम में कैप्टन कूल एमएस धोनी के पास सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर जैसे अनुभवी और नायाब नगीने मौजूद थे. लेकिन इस बार की टीम इंडिया उस टीम की तुलना में काफी अनुभवहीन दिखाई देती है. लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस टीम में भी कुछ ऐसे हीरे हैं जो अपनी चकाचौंध से विरोधियों को चौंका सकते हैं. आइए जानें क्यों है टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार.
1. टीम इंडिया के पास सबसे मजबूत बल्लेबाजी, पंचरत्न पर रहेगा दारोमदार

टीम इंडिया हमेशा अपनी बल्लेबाजी के दम पर विरोधी टीमों की नींदें उड़ाती रही है. इस बार भी टीम को बल्लेबाजों से ज्यादा उम्मीद रहेगी. बेशक इस बार सचिन, वीरू, युवराज या गंभीर नहीं हैं, लेकिन टीम इंडिया के पास इस समय दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली है, इनके अलावा रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और सुरेश रैना जैसे वनडे स्पेशलिस्ट भारत की संभावनाओं को मजबूत बनाते हैं. अगर धोनी के साथ इन पांच बल्लेबाजों का बल्ला चल पड़ा तो भारत किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकता है.
2. धोनी चले तो कर देंगे अनहोनी को होनी

हर कप्तान की चाहत होती है कि वह अपनी टीम को फ्रंट से लीड करे. धोनी अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी का लोहा पूरी दुनिया में मनवा चुके हैं. इस बार धोनी की बल्लेबाजी और लीडरशिप भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ तय करेगी. अगर धोनी का बल्ला चला तो वह अनहोनी को भी होनी कर सकते हैं और टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत सकती है. दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर के रूप में मशहूर धोनी को इस वर्ल्ड कप में बहुत बड़ा रोल निभाना होगा.
वैसे भी धोनी अगर यह वर्ल्ड कप जीत पाने में कामयाब रहे तो उनके नाम लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा. इससे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड (1975 और 1979) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (2003 और 2007) लगातार दो वर्ल्ड कप जीतकर यह सम्मान अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं. अपने नाम के आगे ढेरों उपलब्धियां जोड़ चुके धोनी इस उपलब्धि को पाने के लिए भी हर संभव कोशिश करेंगे.
3. 1983 में ऑलराउंडरों ने भारत को जिताया था वर्ल्ड कप, इस बार भी उम्मीद

1983 में किसी ने सोचा नहीं था की भारत वर्ल्ड कप जीतेगा, लेकिन टीम के ऑलराउंडरों ने करिश्मा करते हुए पहली बार भारत के सिर पर वर्ल्ड कप का ताज सजाया था. कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ, रॉजर बिन्नी, रवि शास्त्री और मदन लाल के योगदानों को आज भी बड़े गर्व से याद किया जाता है. इस वर्ल्ड कप में भी भारत एक बार फिर अपने ऑलराउंडरों से कमाल की उम्मीद करेगा. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन और स्टुअर्ट बिन्नी से अच्छी गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. रैना और रोहित से भी उम्मीद होगी कि वह गेंद से भी योगदान दें. उमेश यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को छोड़कर टीम का हर खिलाड़ी ऑलराउंडर नजर आता है, जो टीम इंडिया की दावेदारी को मजबूत करती है.
4. ऑस्ट्रेलिया की कंडिशन टीम इंडिया के लिए रहेगी मददगार

हालिया दिनों में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर जिस तरह की बल्लेबाजी की है उससे एक उम्मीद जरूर जाग गई है कि भारत वहां भी अच्छा खेल सकता है. भारत ऑस्ट्रेलिया में अपने ज्यादातर मैच बैटिंग फ्रेंडली पिच पर खेलेगा. साथ ही वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट का सीजन खत्म होने के बाद खेला जाना है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पिचों में वो तेजी और उछाल नहीं रहेगी. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में भी अपनी बल्लेबाजी का परचम बुलंद कर सकता है.
5. गेंदबाजी कमजोर जरूर पर बेअसर नहीं

टीम इंडिया की सबसे कमजोर कड़ी गेंदबाजी मानी जाती है. लेकिन विडंबना यह भी है कि भारत के पास इससे बेहतर बॉलर हैं भी नहीं. टेस्ट मैचों में भारत की खराब गेंदबाजी जरूर रही है लेकिन वनडे क्रिकेट अलग किस्म का खेल है और 50 ओवर में यही गेंदबाज बदले-बदले हुए दिखाई देंगे. मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल अपनी औसत से थोड़ा भी बेहतर प्रदर्शन कर पाने में सफल रहे तो टीम इंडिया सबको चौंकाते हुए एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बन सकती है.
source: http://goo.gl/4pCbk1

Monday, January 5, 2015

आमिर की "पीके" ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

आमिर की

आमिर खान अभिनीत फिल्म "पीके" हर रोज कमाई के नए झंडे ग़ाडने में लगी है। रिलीज के तीन सप्ताह के भीतर इसने देश में 300 करो़ड रूपये की कमाई का आंक़डा पार कर लिया। वितरकों तथा फिल्म विश्लेषकों ने यह जानकारी दी। तरन आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया, ""पीके ने इतिहास रच दिया। तीसरे सप्ताह तक इसने 300 करो़ड रूपये की कमाई की। रविवार को इसने 11.58 करो़ड रूपये कमाए। भारत की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म।"" वहीं वरिष्ठ फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने ट्वीट किया, ""पीके ने 300 करो़ड रूपये की कमाई का आंक़डा छुआ।""राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म धर्म तथा लोगों द्वारा साधुओं पर किए जाने वाले अंधविश्वासों पर सवाल उठाती है।

डिज्नी इंडिया के सहयोग से बनी इस फिल्म का सह निर्माण विनोद चोप़डा फिल्म्स तथा राजकुमार हिरानी फिल्म द्वारा किया गया है। कुछ हिंदू समूहों के विरोध के बावजूद अधिकारी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं। भारत में डिज्नी इंडिया के उपाध्यक्ष तथा प्रमुख (विपणन व वितरण) अमृता पांडे ने कहा, ""एक महत्वपूर्ण संदेश के साथ "पीके" एक बेहतरीन फिल्म है और लोगों ने जिस तरह प्रतिक्रिया दी है, हमें उससे प्रसन्नता हो रही है।""

पांडे ने कहा, ""भारत तथा अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही स्तरों पर बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन अप्रत्याशित है। हर दिन यह सफलता के नए प्रतिमान गढ़ रही है।"" डिज्नी इंडिया के मुताबिक, "पीके" भारत, उत्तर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया तथा कई अन्य देशों में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। वितरक राजेश थडानी ने कहा कि "पीके" ने दुनिया भर में अबतक 500 करो़ड रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।
source: http://goo.gl/zCGMD3

Sunday, January 4, 2015

मोदी को पसंद आया चंडीगढ़ के व्यापारी का Idea, आ सकता है 25 रुपए का नोट


मोदी को पसंद आया चंडीगढ़ के व्यापारी का Idea, आ सकता है 25 रुपए का नोट

चंडीगढ़: बाजार में जल्द ही 25 रुपए का नोट आ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इसका श्रेय चंडीगढ़ के एक बिजनेसमैन को जाएगा। दरअसल, चंडीगढ़ के कारोबारी राम दास सिंगला ने पीएम को 25 रुपए का नोट चलाने का सुझाव भेजा था। यह सुझाव पीएम नरेंद्र मोदी को पसंद गया है। सुझाव को प्रधानमंत्री कार्यालय ने अमल में लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, सिंगला के इस सुझाव को सोमवार सुबह 9.50 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाएगा। आकाशवाणी ने इसके लिए सिंगला का मेसेज भी रिकॉर्ड किया है। 
सेक्टर-26 की ग्रेन मार्केट में 1975 से कारोबार कर रहे सिंगला ने बताया, ''मैंने रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 'मन की बात' सुना। कार्यक्रम में पीएम ने कहा था कि आम लोग भी अपने मन की बात उनसे शेयर कर सकते हैं। मैं लंबे अरसे से पांच रुपए के सिक्के आसानी से न मिलने की समस्या से परेशान था। मेरी ही तरह करोड़ों लोगों को रोजाना ऐसी दिक्कत होती है। इसको ध्यान में रखते हुए मैंने आकाशवाणी को अपना सुझाव भेजा। एक जनवरी को शाम पांच बजे प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया कि पीएम मोदी को सुझाव पसंद आया है। उन्होंने 25 रुपए का नोट जारी करने से जुड़ी संभावनाओं को लेकर आरबीआई को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।''
source : http://goo.gl/EkiEqB

बडबोले पाक रक्षा मंत्री बोले,भारत नहीं समझता प्यार व शांति की भाषा

बडबोले पाक रक्षा मंत्री बोले,भारत नहीं समझता प्यार व शांति की भाषा news pak defence minister allege india does not believe in peace   pak, defence, minister, allege, india, peace, news pak defence minister allege india does not believe in peace


पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ का कहना है कि भारत, पाकिस्तान को छिटपुट लडाई में उलझाए रखना चाहता है, लेकिन उनका देश किसी भी प्रकार की आक्रामकता का जवाब देने में सक्षम है। डॉन ऑनलाइन पर रविवार को जारी रपट के मुताबिक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा, हमारी पूर्वी सीमा पर भारत हमें छिटपुट लडाई में उलझाए रखना चाहता है। हर क्षेत्र में हमारे सुरक्षा बलों को व्यस्त रखने के लिए वे एक ही तरीका अपना रहे हैं।

इससे भारतीय नेतृत्व की पाकिस्तान विरोधी मानसिकता भी उजागर हो गई है। पाकिस्तान के अर्धसैनिक बलों और भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई गोलीबारी में शनिवार को पंजाब प्रांत के सियालकोट में एक 14 साल की लडकी व दो जवानों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यह बयान आया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत और अन्य पडोसी देशों के साथ शांति स्थापित करने की इच्छा जताई है। लेकिन जिस प्रकार के संकेत इस्लामाबाद ने दिए हैं, भारत का रवैया उसके अनुरूप नजर नहीं आ रहा है। ऎसा लगता है कि भारत प्यार और शांति की भाषा नहीं समझता। पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जारी गोलीबारी पर आसिफ ने कहा, ऎसा लगता है कि आतंकवाद के खिलाफ लडाई में भारत, पाकिस्तान को सफल होते हुए नहीं देखना चाहता।
source: http://goo.gl/QCbvIC

ये क्या, बियर केन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर!

ये क्या, बियर केन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर! Indian Advocate Files Petition against US-based Gandhi-Bot Beer Indian Advocate, Files Petition, against US-based, Gandhi-Bot Beer, Indian Advocate Files Petition against US-based Gandhi-Bot Beer

अमेरिका में काम कर रही न्यू इंग्लैंड ब्रूईंग कंपनी ने अपने एक ब्रांड ने न सिर्फ महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल किया है बल्कि उन्हें इस उत्पाद का ब्रांड एंबेस्डर बनाया है। बियर के इस ब्रांड का नाम गांधी-बोट रखा गया है और इस उत्पाद को दुनियाभर में तेजी से लोकप्रियता मिल रही है। कंपनी के इस रूख के खिलाफ एक भारतीय वकील ने एक याचिका दायर कर इस पर कडा एतराज जताया है।

बता दे कि इंग्लैंड की एक बियर निर्माता कंपनी जो कि अमेरिका में काम कर ही है उसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया है। हालांकि अमेरिका के काफी शहरों में रह रहे भारतीयों ने इसका कडा विरोध किया है और कहा है कि कंपनी अपने इस कदम के लिए क्षमा मांगे। गांधी बोट नाम की बियर तीन वैरायटी के साथ बाजार में उपलब्ध है। यह सुगंधयुक्त और पूरी तरह से वेजिटेरियन उत्पादों से ही बनी है। गांधी बोट आत्म शुद्धि के साथ साथ सत्य और प्रेम की तलाश के लिए एक आदर्श उत्पाद है। एस जनार्दन नामक व्यक्ति ने हैदराबाद की नामपाली कोर्ट में इस मामले के खिलाफ याचिका दायर की है। जनार्दन का कहना है कि एक बियर कंपनी का यह कदम निंदनीय और दंडनीय है। भारतीय कानून के मुताबिक यह मामला राष्ट्रीय सम्मान के अपमान कानून,1971 और आईपीसी की धारा 124- ए के तहत आता है। जनार्दन महात्मा गांधी के अपमान पर काफी खफा हैं।
source: http://goo.gl/Y4CYhx
अमेरिका में काम कर रही न्यू इंग्लैंड ब्रूईंग कंपनी ने अपने एक ब्रांड ने न सिर्फ महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल किया है बल्कि उन्हें इस उत्पाद का ब्रांड एंबेस्डर बनाया है। बियर के इस ब्रांड का नाम गांधी-बोट रखा गया है और इस उत्पाद को दुनियाभर में तेजी से लोकप्रियता मिल रही है। कंपनी के इस रूख के खिलाफ एक भारतीय वकील ने एक याचिका दायर कर इस पर कडा एतराज जताया है।

बता दे कि इंग्लैंड की एक बियर निर्माता कंपनी जो कि अमेरिका में काम कर ही है उसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया है। हालांकि अमेरिका के काफी शहरों में रह रहे भारतीयों ने इसका कडा विरोध किया है और कहा है कि कंपनी अपने इस कदम के लिए क्षमा मांगे। गांधी बोट नाम की बियर तीन वैरायटी के साथ बाजार में उपलब्ध है। यह सुगंधयुक्त और पूरी तरह से वेजिटेरियन उत्पादों से ही बनी है। गांधी बोट आत्म शुद्धि के साथ साथ सत्य और प्रेम की तलाश के लिए एक आदर्श उत्पाद है। एस जनार्दन नामक व्यक्ति ने हैदराबाद की नामपाली कोर्ट में इस मामले के खिलाफ याचिका दायर की है। जनार्दन का कहना है कि एक बियर कंपनी का यह कदम निंदनीय और दंडनीय है। भारतीय कानून के मुताबिक यह मामला राष्ट्रीय सम्मान के अपमान कानून,1971 और आईपीसी की धारा 124- ए के तहत आता है। जनार्दन महात्मा गांधी के अपमान पर काफी खफा हैं। - See more at: http://www.khaskhabar.com/picture-news/news-indian-advocate-files-petition-against-us-based-gandhi-bot-beer-1-24877.html#sthash.CAtBcUh5.dpuf

विरोध के बावजूद "पीके" ने तोडा धूम-3 का रिकॉर्ड



बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "पीके" के खिलाफ अभी भी विरोध प्रदर्शन जारी हैं। लेकिन इन सबके बावजूद आमिर की इस फिल्म ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड दिए हैं। यह फिल्म अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई हैं। फिल्म के निर्माताओं ने कहा कि 19 दिसंबर को जारी "पीके" ने अब तक 278.52 करोड रूपए की कमाई कर उसने "धूम 3 "का रिकॉर्ड तोड दिया है। "पीके" दक्षिणपंथी संगठनों के निशाने पर है जिन्होंने कहा है कि राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म में हिंदू धर्म का अपमान किया गया है। हालांकि फिल्म बनाने वालों ने इस आरोप का खंडन किया है। हिरानी ने कहा, ""मैंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि यह फिल्म इन आंकडों को पार कर जाएगी। यह इस विश्वास को दृढ बनाता है कि कथावस्तु का सिक्का चलता है। हम जिस तरह की फिल्मों में यकीन करते हैं, उसे बनाना जारी रख सकते हैं। जो संदेश मुझे मिल रहे हैं वे आह्लादकारी हैं। लोग इस फिल्म को बार बार देख रहे हैं।
source: http://goo.gl/6S94mh

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "पीके" के खिलाफ अभी भी विरोध प्रदर्शन जारी हैं। लेकिन इन सबके बावजूद आमिर की इस फिल्म ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड दिए हैं। यह फिल्म अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई हैं। फिल्म के निर्माताओं ने कहा कि 19 दिसंबर को जारी "पीके" ने अब तक 278.52 करोड रूपए की कमाई कर उसने "धूम 3 "का रिकॉर्ड तोड दिया है। "पीके" दक्षिणपंथी संगठनों के निशाने पर है जिन्होंने कहा है कि राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म में हिंदू धर्म का अपमान किया गया है। हालांकि फिल्म बनाने वालों ने इस आरोप का खंडन किया है। हिरानी ने कहा, ""मैंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि यह फिल्म इन आंकडों को पार कर जाएगी। यह इस विश्वास को दृढ बनाता है कि कथावस्तु का सिक्का चलता है। हम जिस तरह की फिल्मों में यकीन करते हैं, उसे बनाना जारी रख सकते हैं। जो संदेश मुझे मिल रहे हैं वे आह्लादकारी हैं। लोग इस फिल्म को बार बार देख रहे हैं। - See more at: http://www.khaskhabar.com/picture-news/bollywood-aamir-pk-box-office-collections-beat-dhoom-3-record-to-become-bollywood-no-1-1-43196.html#sthash.IYGPZHt0.dpuf

Saturday, January 3, 2015

मंदिर में घुसी ट्रेन, दो पुजारी घायलमंदिर में घुसी ट्रेन, दो पुजारी घायल

मंदिर में घुसी ट्रेन, दो पुजारी घायल news train hits into temple two injured   train, temple,gwalior, news train hits into temple two injured


शनिवार सुबह 6.30 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर मेल एक्सप्रेस बैक होते समय स्टॉपर को तोडते हुए एक मंदिर में घुस गई जहां बैठे दो पुजारी घायल हो गए। बरौनी से आई ट्रेन को यार्ड में पहुंचाने के लिए चालक खाली रेक को बैक करते हुए ले जा रहा था। ट्रेन में चार कोच ज्यादा लगे थे, इसके चलते चालक इंजन खडा करने में चूक गया और ट्रेन के पिछले डिब्बे पटरी पर लगे स्टॉपर को तोडते हुए बाहर आ गए और उसने एक पेड को धराशायी कर दिया। इसके बाद पेड वहां बने मंदिर के ऊपर जा गिरा। तब तक ट्रेन भी मंदिर के समीप पहुंच गई और उसका कुछ हिस्सा मंदिर से टकराया, जिससे मंदिर भरभराकर गिर प़डा। इस घटना में मंदिर के दो पुजारी घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद कुछ समय के लिए तो रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई लेकिन जनहानि नहीं हुई।

source: http://goo.gl/hXeKzl


शनिवार सुबह 6.30 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर मेल एक्सप्रेस बैक होते समय स्टॉपर को तोडते हुए एक मंदिर में घुस गई जहां बैठे दो पुजारी घायल हो गए। बरौनी से आई ट्रेन को यार्ड में पहुंचाने के लिए चालक खाली रेक को बैक करते हुए ले जा रहा था। ट्रेन में चार कोच ज्यादा लगे थे, इसके चलते चालक इंजन खडा करने में चूक गया और ट्रेन के पिछले डिब्बे पटरी पर लगे स्टॉपर को तोडते हुए बाहर आ गए और उसने एक पेड को धराशायी कर दिया। इसके बाद पेड वहां बने मंदिर के ऊपर जा गिरा। तब तक ट्रेन भी मंदिर के समीप पहुंच गई और उसका कुछ हिस्सा मंदिर से टकराया, जिससे मंदिर भरभराकर गिर प़डा। इस घटना में मंदिर के दो पुजारी घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद कुछ समय के लिए तो रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई लेकिन जनहानि नहीं हुई। - See more at: http://www.khaskhabar.com/picture-news/news-train-hits-into-temple-two-injured-1-79610.html#sthash.lVo9oCsd.dpuf

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites